Pages

Wednesday 4 July 2018

चलो आओ टहलें दूर तक

चलो
आओ टहलें दूर तक
बिना किसी मकसद
बिना कुछ बोले
एक दूजे से
बस
महसूसते हुए
हवाओं को बहते हुए
छू के गुज़र जाते हुए बदन को
सिर्फ देखें
दूर उड़ते हुए पंछियों को
बिना उनके बारे में कुछ विचार करते हुए
बस चहलकदमी करते रहें
चलते रहें - चलते रहें
थक जाने की
बुरी तरह थक जाने की हद तक
और फिर...
वहीं कंही किसी नदी के किनारे
रेत् पे गिर जाएँ
लेटे रहें तारों को बिना गिनते हुए
जब तक कि गिर न  जाएँ
एक गहरी समाधिस्थ सी निद्रा में

मुकेश इलाहाबादी -------------

No comments:

Post a Comment