Pages

Sunday, 9 September 2018

आजकल भाभियाँ आंटियां कहर ढा रही हैं

आजकल भाभियाँ आंटियां कहर ढा रही हैं
ऍफ़ बी ट्विटर सब जगह नज़र आ रही हैं

नए तेवर नए अंदाज़ नई नई सी हैं अदाएं
छोटा हो बड़ा हो,बूढा सब को लुभा रही हैं

है उम्र को तो इन्होने पल्लू में बाँध रखा
पचास  में भी पचीस की नज़र आ रही हैं

ये आंटियां भाभियाँ रोती नहीं, दबती नहीं
अपने काम से हर जगह डंका बजा रही हैं

घर भी संभालें बच्चों को भी हैं ये संभाले
दकियानूसी सासों को सबक सीखा रही हैं

इन अंटियों भभियों की क्या तारीफ करूँ
नारी सिर्फ अबला नहीं हमें बता रही हैं


मुकेश इलाहाबादी ------------------------




No comments:

Post a Comment