Pages

Saturday, 13 October 2018

जिधर भी गया उधर धूप ही धूप का मंज़र मिला

जिधर भी गया उधर धूप ही धूप का मंज़र मिला
दोस्तों के हाथों में अपने ही खिलाफ खंज़र मिला

ढूढंते रहे उम्र भर मंदिर मंदिर, मस्जिद मस्जिद
चुप हो के एक दिन मै बैठा वो मेरे ही अंदर मिला

मुकेश, जिस दिल को उम्र भर मैंने सहरा समझा
उसी के सीने में मुझे हरहराता हुआ समंदर मिला

मुकेश इलाहाबादी ---------------------------------

No comments:

Post a Comment