Pages

Sunday 25 November 2018

पाँव में ज़ंज़ीर नहीं बाँधी गयी है

पाँव में ज़ंज़ीर नहीं बाँधी गयी है
दौड़ने की इज़ाज़त भी नहीं दी है

सरदार जब मन की बात सुनाए
सिर्फ हुँकारी भरो बोलना नहीं है

पत्थर  की नाव पत्थर के केवट
पार जाना है और रेत् की नदी है

हम सतत विकास के रस्ते पे हैं
सिर्फ चलते रहो रुकना नहीं है

हमारी सिर्फ टाँगे सीधी मिलेंगी
बाकी रीढ़ व गर्दन दोनों झुकी है

मुकेश इलाहाबादी -------------

No comments:

Post a Comment