Pages

Tuesday, 16 April 2019

नीम की पत्ती

मीठे
शब्दों की चासनी में
अपने स्वार्थ को नहीं परोसने से बेहतर 
मै बना रहना चाहता हूँ
कड़वी नीम की पत्ती
भले तुम उसे थोड़ा चबा के थूंक दो
पर जिसकी तासीर तो तुम्हारे लिए
स्वास्थ्य वर्धर्क तो होगी

अब ये तुम्हे तय करना है
तुम्हे क्या पसंद है 

मुकेश इलाहाबादी --------------------

No comments:

Post a Comment