Pages

Monday, 6 July 2020

मै उसको हंसाता रहा खिलखिलाता रहा

मै उसको हंसाता रहा खिलखिलाता रहा
और वो मुझे फ़क़त जोकर समझता रहा
इश्क़ की बाज़ी में उसके लिए प्यादा था
उसकी अदाओं के मोहरों से पिटता रहा
उसने कहा था इक दिन मुलाकात करेंगे
फिर ता उम्र उसका इंतज़ार करता रहा
मुझे लगा उसकी आखों में मीठी नदी है
और मै प्यास को लिए दिए चलता रहा
उसने कहा मुझे शरारे अच्छे लगते हैं
मुकेश तब से मै सूरज सा दहकता रहा
मुकेश इलाहाबादी -------------------

No comments:

Post a Comment