Pages

Thursday 26 April 2012

एक शब्द चित्र ------------------

एक शब्द चित्र ------------------
कालेज की लाईब्रेरी में
लड़का पढ़ रहा था
लडकी पढ़ रही थी
दोनों पास पास पढ़ रहे थे
लड़का इतहास की किताब में
लडकी का भूगोल पढ़ रहा था,
लडकी 'कीट्स' की कविता में
'प्रेम-तत्व' ढूंढ रही थी
लाईब्रेरियन इन आम से द्रश्यों से बेखबर
बहार के द्रश्यों में डूबा था
तभी एक और जोड़ा,
हाथों में हाथ लिए आया
वे किसी साहित्यिक प्रोजेक्ट के लिए
'प्रेम तत्व का सौंदर्य शास्त्र' मांग रहे थे
अब पहले वाला लड़का,
लडकी को पढ़ रहा था
और लडकी लड़के में प्रेम-तत्व ढूंढ रही थी
शायद दोनों एक दुसरे को पढ़ भी रहे थे
और एक दुसरे में कुछ ढूंढ रहे थे
दूसरा जोड़ा अपनी पसंद की किताब
 ले के जा चुका था -
और लाइब्रेरियन एक बार फिर से,
बाहर के आम से द्रश्यों में डूब चूका था

मुकेश इलाहाबादी ------------------------

 

No comments:

Post a Comment