जब भी
कोई विरह गीत गाता हूँ
दूर से आती सिसकियों की
स्वरलहरियां
पपीहे की टेर के साथ
साज सम्हाल लेती हैं
तब --
मेरा कंठ अवरुद्ध हो जाता है
और हिचकियों के बीच
खो जाता हूँ
अवसाद के
गहन गह्वर मे
जहां से निकलना मेरे लिए
ना मुमकिन होता है
और शायद ,
इसी लिए मै कोई विरह गीत नहीं गाता
मुकेश इलाहाबादी -----------------
कोई विरह गीत गाता हूँ
दूर से आती सिसकियों की
स्वरलहरियां
पपीहे की टेर के साथ
साज सम्हाल लेती हैं
तब --
मेरा कंठ अवरुद्ध हो जाता है
और हिचकियों के बीच
खो जाता हूँ
अवसाद के
गहन गह्वर मे
जहां से निकलना मेरे लिए
ना मुमकिन होता है
और शायद ,
इसी लिए मै कोई विरह गीत नहीं गाता
मुकेश इलाहाबादी -----------------
No comments:
Post a Comment