Pages

Monday 21 January 2013

हद्दे निगाह में वीराना ही वीराना है


हद्दे निगाह में वीराना ही वीराना है                         
ये कैसा वक़्त है? कैसा ज़माना है?
हमारा ही घर हमारा ही शहर हमारे ही लोग 
फिर भी जाने क्यूँ सब कुछ  लगता बेगाना है
शराफत में सहता रहा सबके ज़ुल्मो सितम
हम सब मुसाफिर और दुनिया सरायाखाना है
पल दो पल का ठहराना है फिर सबको जाना है
जिसने भी सच को सच और कहा झूठ को झूठ
दुनिया ने उसी को कहा ये पागल है दीवाना है
 
मुकेश इलाहाबादी --------------------------------

No comments:

Post a Comment