जलवाए हुस्न और अदाओं से मस्ती बिखेर देते हैं
लिखने वाले ऐसे भी हैं कलम से पत्थर तोड़ देते हैं
सूना है प्यारे दुनिया मे कुछ ऐसे जलवागर हुए हैं
इक टिड्डी की फ़रियाद पे ही समंदर सोख लेते हैं
ढूंढो तो ऐसे भी सिकंदर मिल जायेंगे तुमको प्यारे
जो अपनी तलवार के डी दम पे दुनिया लूट लेते हैं
आशिक भी कम नहीं मिलेंगे तुमको दुनिया में जो
माशूक की खातिर फलक से चाँद सितारे तोड़ लेते हैं
कुछ लोग बाजुओं के दम पे दरिया का रुख मोड़ देते हैं
हम तो फ़कीर ठहरे दुआओं मे इतना असर रखते हैं
मुकेश इलाहाबादी ------------------------------ ----------
लिखने वाले ऐसे भी हैं कलम से पत्थर तोड़ देते हैं
सूना है प्यारे दुनिया मे कुछ ऐसे जलवागर हुए हैं
इक टिड्डी की फ़रियाद पे ही समंदर सोख लेते हैं
ढूंढो तो ऐसे भी सिकंदर मिल जायेंगे तुमको प्यारे
जो अपनी तलवार के डी दम पे दुनिया लूट लेते हैं
आशिक भी कम नहीं मिलेंगे तुमको दुनिया में जो
माशूक की खातिर फलक से चाँद सितारे तोड़ लेते हैं
कुछ लोग बाजुओं के दम पे दरिया का रुख मोड़ देते हैं
हम तो फ़कीर ठहरे दुआओं मे इतना असर रखते हैं
मुकेश इलाहाबादी ------------------------------
No comments:
Post a Comment