Pages

Friday 10 January 2014

सूनसान जंगल में गुपचुप बहती रही


सूनसान जंगल में गुपचुप बहती रही
वह नदी थी रास्ता खुद चुनती रही

जिसे ज़माना पत्थर दिल कहता रहा
वही संगतराशों की चोट सहती रही

पहले दमियां काँटों के खिली फिर
फूल बन के हर सिम्त महकती रही

परिंदा खुले आसमान में उड़ता रहा
खुद रातो दिन कफस में रहती रही

ज़माने की तीरगी मिटाने की खातिर
जला के जिस्म मोम सा पिघलती रही

मुकेश इलाहाबादी ------------------

No comments:

Post a Comment