सुबह से सूरज उबल रहा था
सुबह से सूरज उबल रहा था
अच्छा हुआ जो तुम आ गये
पल दो पल के लिए ही सही,,,
हम बादलों के साये में आ गये
हो गए थे हम तो गुमसुम से,,
ग़म दिए इतने ज़माने वालों ने
चलो अच्छा हुआ तुम आ गए
हम फिरसे हंसने गुनगुनाने लगे
मुकेश इलाहाबादी --------------
No comments:
Post a Comment