Pages

Tuesday, 13 May 2014

सिर्फ चेहरा धोकर क्या होगा ?

सिर्फ चेहरा धोकर क्या होगा ?
लिबास बदलकर क्या होगा ?

जब तक सोच न बदलोगे ,,,,
सिर्फ भाषण देकर क्या होगा ?

दिल का मैल न निकले तो ,,,
फिर हाथ मिलाकर क्या होगा ?

गर मन मे श्रृद्धा न हो तो
पूजा घर जा कर क्या होगा ??

प्रेम का पत्तर पढ़ा नहीं तो
पोथी पढ़ पढ़ कर क्या होगा ??

मुकेश इलाहाबादी -----------------

No comments:

Post a Comment