ज़िंदगी के लिए,
हरारत बचाए रक्खा है
तेरी यादों का अलाव
जलाए रक्खा है
जो साल गुज़ारा है
संग - साथ तेरे
वो कॅलेंडर आज भी
लगाए रक्खा है
तू बाम पर आये या न आये,
तेरे दर पे आने का सिलसिला
बनाए रक्खा है
रिश्तों के गुल
मुरझा गए तो क्या ?
वो फूल आज भी
सजाए रक्खा है
मुकेश इलाहाबादी -------------
No comments:
Post a Comment