ज़माने के लिए ये बड़ी हैरत की बात है
तुम हो हमारे साथ किस्मत की बात है
कोई छोड़ कर मुहब्बत दौलत को चाहे
ये तो अपनी -अपनी नियत की बात है
तमाम लोग बेवफाई करके निकल गए
फिर भी चुप रहता है आदत की बात है
जिस्म पे तमाम ज़ख्म खा कर भी वो
सच पे अड़ा है, बड़ी हिम्मत की बात है
हर हाल में वो हँसता और मुस्कुराता है
कलन्दरी मुकेश के तबियत की बात है
मुकेश इलाहाबादी ------------------------
तुम हो हमारे साथ किस्मत की बात है
कोई छोड़ कर मुहब्बत दौलत को चाहे
ये तो अपनी -अपनी नियत की बात है
तमाम लोग बेवफाई करके निकल गए
फिर भी चुप रहता है आदत की बात है
जिस्म पे तमाम ज़ख्म खा कर भी वो
सच पे अड़ा है, बड़ी हिम्मत की बात है
हर हाल में वो हँसता और मुस्कुराता है
कलन्दरी मुकेश के तबियत की बात है
मुकेश इलाहाबादी ------------------------
No comments:
Post a Comment