दोपहर से ढला लगता है
सूरज भी थका लगता है
जाने क्यों आज की रात
चाँद ग़मज़दा लगता है
इस ख़ौफ़ज़दा आलम में
हर कोई सहमा लगता है
इक तुम्हारी महफ़िल में
हमको अच्छा लगता है
दोस्तों में सिर्फ मुकेश
सबसे प्यारा लगता है
मुकेश इलाहाबादी ---
सूरज भी थका लगता है
जाने क्यों आज की रात
चाँद ग़मज़दा लगता है
इस ख़ौफ़ज़दा आलम में
हर कोई सहमा लगता है
इक तुम्हारी महफ़िल में
हमको अच्छा लगता है
दोस्तों में सिर्फ मुकेश
सबसे प्यारा लगता है
मुकेश इलाहाबादी ---
No comments:
Post a Comment