Pages

Thursday, 8 January 2015

मै अपनी ज़ुबानी लिख जाऊंगा

मै अपनी ज़ुबानी लिख जाऊंगा
सदी की कहानी लिख जाऊंगा
आसमान पे उड़ते सूखे बादल
आँखें बिन पानी लिख जाऊंगा
दिन ज्वालामुखी का लावा सा
रातों को तूफानी लिख जाऊंगा

राजा मंत्री संत्री सभी भ्रष्ट और
जनता धनदीवानी लिख जाऊंगा

सच की बात सिर्फ किताबों में
ग़ज़ल में बेमानी लिख जाऊँगा

मुकेश इलाहाबादी ---------------

No comments:

Post a Comment