आग पे चल के देखो तो
दुनिया बदल के देखो तो
दुनिया बदल के देखो तो
यूँ घर में छुप कर बैठे हो
बहार निकल के देखो तो
बहार निकल के देखो तो
कांटो से क्या डरना प्यारे
फूल सा खिल के देखो तो
फूल सा खिल के देखो तो
हैं कितने प्यारे चंदा - तारे
खिड़की खोल के देखो तो
खिड़की खोल के देखो तो
मै भी इक अच्छा इंसां हूँ
मुझसे मिल के देखो तो
मुझसे मिल के देखो तो
मुकेश इलाहाबादी -------
No comments:
Post a Comment