Pages

Wednesday, 22 April 2015

कुछ चीज़ें होती हैं और सिर्फ होती हैं

कुछ चीज़ें
होती हैं
और सिर्फ होती हैं
जैसे कि,
गुलाब,गुलाबी होता है
और खूबसूरत होता है

आसमान नीला होता है
भव्य और प्यारा दिखता है

कोयल जब भी बोलती है
कानो को अच्छा लगता है
बिना सरगम जाने भी

उसी तरह तुम भी
मुझे अच्छी लगती हो
बस कह दिया न
अच्छी लगती हो

मुकेश इलाहाबादी ----------

 

No comments:

Post a Comment