Pages

Friday 1 January 2016

सुबह की धूप गुनगुनी लगी


सुबह की धूप  गुनगुनी लगी
सूरज तेरी ये अदा भली लगी
फ़लक पे बाज उड़ता देख कर
फ़ाख्ता बेचारी डरी डरी लगी
टके सेर खाजा टेक शेर भाजी
तेरी नगरी अंधेर नगरी लगी
अपने पाप जा के कहाँ धोऊँ?
राम तेरी गंगा भी मैली लगी
चाँद सा चेहरा और खुले गेसू
मुझे तुम्हारी सूरत भली लगी
मुकेश इलाहाबादी -------------

No comments:

Post a Comment