Pages

Friday, 27 January 2017

तुम रहो मै रहूं

तुम रहो
मै रहूं
और हो
बारिसों का मौसम
तुम रहो
मै रहूँ
तन्हा छत पे
लेटी हो जाड़े क़ी नर्म धुप
अपने दरमियान
तुम रहो
मैं रहूँ
ऊंघती दोपहर के
सूई पटक सन्नाटे में
बतिया रही हो
सिर्फ कुछ फुसफुसाहटे
कि काश ऐसा हो????

मुकेश इलाहाबादी ,,,,,,,,,,

No comments:

Post a Comment