Pages

Monday, 15 May 2017

कभी हमको भी तो ख़त लिखा करो

कभी हमको भी तो  ख़त लिखा करो
ख़त न सही एस एम् एस किया करो
तुम्हारे पास स्मार्ट फ़ोन तो होगा ही
हमको भी तो व्हाट्स ऐप किया करो
बहुत प्यारी प्यारी ग़ज़लें लिखता हूँ 
तुम  सिर्फ  मेरी ही  पोस्ट पढ़ा करो
ऍफ़ बी सब मजनू धोके बाज़ है, कि
तुम केवल मुकेश से चैट किया करो

मुकेश इलाहाबादी --------------------

No comments:

Post a Comment