इक पल को ही सही बात कर लेना
किसी छुट्टी को मुलाकात कर लेना
जानता हूँ बहुत मसरूफ रहते हो
फुर्सत मिले तो हमे याद कर लेना
यूँ तो हमने कोई खता नहीं की
मिल के जी भर शिकायत कर लेना
कम से क़म इतना तो वास्ता रख
रस्ते में मिलूं तो सलाम कर लेना
मुकेश इलाहाबादी ----------------
किसी छुट्टी को मुलाकात कर लेना
जानता हूँ बहुत मसरूफ रहते हो
फुर्सत मिले तो हमे याद कर लेना
यूँ तो हमने कोई खता नहीं की
मिल के जी भर शिकायत कर लेना
कम से क़म इतना तो वास्ता रख
रस्ते में मिलूं तो सलाम कर लेना
मुकेश इलाहाबादी ----------------
No comments:
Post a Comment