Pages

Thursday, 27 July 2017

तुम्हारे आने के बाद से )

इक
लम्बी अंधेरी रात के बाद
कई
सौ सूरज
कई हज़ार चाँद उग आये हैं
हमारे दिन
और हमारी रातों में

(तुम्हारे आने  के बाद से )

मुकेश इलाहाबादी --

No comments:

Post a Comment