Pages

Friday 26 January 2018

फ़क़त आहें भर कर रह गए हम

फ़क़त आहें भर कर रह गए हम
तेरी मासूमियत पे मर गए हम

तेरे ज़ुल्फ़ों में हैं पेंचों ख़म इतने
सुलझाने निकले उलझ गए हम 

यूँ तो किसी की धौंस सहते नहीं 
जाने क्यूँ तेरे नखरे सह गए हम   

पहनने ओढ़ने का शौक नहीं हैं
तुझसे मिलने को सज गए हम

रात ,बेवज़ह घुमते रहे सड़कों पे
सुबह हुई तो मुकेश घर गए हम

मुकेश इलाहाबादी --------------

No comments:

Post a Comment