Pages

Friday 27 April 2018

सर्द मौसम में यही दिलासा है


सर्द मौसम में यही दिलासा है
मेरे बदन पे धूप का दुशाला है

अभी तो रोशनी थी अब नहीं 
किसने काला पर्दा गिराया है 

तुझसे मिल के रईस हो गया
तेरी हँसी चाँदी का सिक्का है

अभी कपडे बदलूंगा चल दूंगा
किसीने मिलने को बुलाया है

सभी भौंरें तितलियाँ उदास हैं
फिर कोई फूल रौंदा गया  है

मुकेश इलाहाबादी ------------

No comments:

Post a Comment