अब घर की अंगनाई में बूढ़े दरख़्त नहीं दिखते
कुंडी और साँकल वाले दरवाजे कंही नहीं मिलते
तब कच्ची दीवारें पीढ़ियों का बोझ उठा लेती थी
अब पक्के घरों में रिश्ते वर्ष भर भी नहीं टिकते
माटी के चूल्हों पे रोटी ही नहीं रिश्ते भी पकते थे
अब गैस के चूल्हों पे उम्र भर रिश्ते नहीं सिझते
वो दिन थे फटी धोती टूटी चप्पल में भी हंस लेते
अब तो लाखों रुपये कमा के भी चेहरे नहीं खिलते
सारे साधू - सन्यासी बड़े बड़े मठाधीश हो गए हैं
तम्बूरा ले कर घूमने वाले सच्चे साधू नहीं दिखते
मुकेश इलाहाबादी ------------------------------------
No comments:
Post a Comment