Pages

Friday, 7 December 2018

अपनी पलकें झुका के देखो

अपनी पलकें झुका के देखो
इश्क़ का काजल लगा के देखो


मै भी फूलों सा महकूँगा गर
मुझको अपने गले लगा के देखो

मौसम सावन भादों हो जाएगा
अपने भीगे गेसू लहरा के देखो

स्याह रातें चाँदी सा चमकेंगी
बस तुम थोड़ा सा मुस्का के देखो

ये उदास दिल मेरा खुश हो जाएगा
इक बार अपने पास बुला के देखो

मुकेश इलाहाबादी,,,,,, ,

No comments:

Post a Comment