Pages

Thursday, 24 January 2019

ईश्क़ को हम लोगों ने मुल्तवी कर दिया है

ईश्क़
को हम लोगों ने मुल्तवी कर दिया है
अब ये आता है
हमारी ज़िंदगी में
किसी गजटेड हौली डे की तरह साल में दो या चार दिन
बस ! जब हम ऑफिस की आपा - धापी से
बच्चों की पेरेंट्स मीटिंग्स से
मोहल्ले और सोसाइटी के इंगेजमेंट्स से
हफ्ते भर के कपड़ों के गट्ठर को वाशिंग मशीन में धोने से
घर की साप्ताहिक सफाई और गाड़ी की सर्विसेज करने से फुर्सत होते हैं
लिहाज़ा अब हम गजटेड होली डे पे
कनॉट प्लेस पे घुमते हुए
पालिका बाज़ार की छत पे बैठ पेड़ों की झुरमुट में
आईस क्रीम या चुरमुरे खाते हुए
दो चार घंटे जी लेते हैं ईश्क़
किसी त्योहार की तरह
और रिचार्ज  हो जाते हैं अगले हौली डे तक के लिए
आपा - धापी के लिए

मुकेश इलाहाबादी --------------

No comments:

Post a Comment