हरा भी हमारा केशरिया भी हमारा सफ़ेद हमारा है
कन्याकुमारी से कश्मीर तक हिंदुस्तान हमारा है
पाकिस्तान अब तक बहुत सही तेरी गुस्ताखियां
तू बाज नहीं आया तो समझाना भी फ़र्ज़ हमारा है
अभी भी वक़्त है सुधर जाओ पाकिस्तान वरना ये
छब्बीस फरवरी का हमला तो बस ट्रेलर हमारा है
तेरे सवा लाख सैनिक पे हमारा एक सैनिक भारी
महाराण प्रताप गुरुगोविंद जैसा सैनिक हमारा है
ऐ पाकिस्तानियों भाई सा रहोगे तो प्यार पाओगे
दुश्मनी करोगे तो बच न पाओगे ये वचन हमारा है
मुकेश इलाहाबादी -----------------------------------
No comments:
Post a Comment