Pages

Monday, 8 June 2020

कंकरी फेंकूं तो ही हलचल होती है

कंकरी फेंकूं तो ही हलचल होती है
नदी वो बेहद खामोशी से बहती है

बहुत खुश हुई तो मुस्कुरा देती है
वर्ना वो ज़्यादातर चुप ही रहती है

फ़लक पे टंगे सितारे को देखती है
फिर देर तक जाने क्या सोचती है

मैंने ही नहीं ज़माने भर ने पुछा है
कुछ नहीं कहती खामोश रहती है

कोई तो ग़म है उसकी आँखों में
अक्सर गँगा जमना सी बहती हैं

मुकेश इलाहाबादी -------------

No comments:

Post a Comment