Pages

Monday, 17 August 2020

किसी दिन उड़ते उड़ते फलक तक जाऊँगा

 किसी दिन उड़ते उड़ते फलक तक जाऊँगा 

वहां तुम्हारे नाम का सितारा जड़  आऊँगा 


तुम ये जो रोज़ मुझे चिढ़ा के छुप जाती हो 

किसीरोज़ मै भी चुटिया खींच भाग जाऊँगा 


मेरी आँखों में सिर्फ तेरे नाम का आइना है 

किसी रोज़ तुमको तेरी सूरत दिखलाऊँगा 


तुम्हारी आंखों में ये जो उदासी का सहरा है 

बादल सा बरसूँगा इसे हरा भरा कर जाऊँगा 


मुकेश इलाहाबादी --------------------------


No comments:

Post a Comment