Pages

Thursday, 13 August 2020

किसी की याद में डूबी आँखे


किसी की याद में डूबी आँखे 

हैं आँसुओं से डबडबाई आँखे 


वादा किया था लौट आएगा

ये उसी की राह तकती आँखे 


रात भर सोया नहीं है दर्द से 

देख तो उसकी उनींदी आँखें 


यूँ ही नहीं हो गयी हैं ये सुर्ख 

किसी के हिज़्र में हैं रोई आँखे 


आ प्यार की लोरी सुना दूँ तो 

शायद सो जाएँ ये थकी आँखें 


मुकेश इलाहाबादी ---------------

4 comments:


  1. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा शनिवार (१५-०८-२०२०) को 'लहर-लहर लहराता झण्डा' (चर्चा अंक-३७९७) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है
    --
    अनीता सैनी

    ReplyDelete
    Replies
    1. aabahr Anita jee- post pe charcha ke lye - krpya charcha kee link bhej den -

      Delete
  2. वाह लाजवाब /उम्दा।

    ReplyDelete