टूटी -फूटी भूली बिसरी यादों का खजाना होता है
हर इंसान के दिल में छुपा हुआ तहखाना होता है
रिश्तों बनाये रखने के लिए पारदर्शिता ज़रूरी है
कई बार कुछ बातों को ज़माने से छुपाना होता है
यूँ तो सफर ज़िंदगी का तनहा भी कट जा जाए है
हो एक मनपसंद साथी तो सफर सुहाना होता है
मुकेश इलाहाबादी ------------------------------
सार्थक रचना।
ReplyDelete