Pages

Tuesday 23 July 2013

बिन चॉद सितारों का





बिन चॉद सितारों का
आसमॉ देखते हैं
ख्वाब मे भी खुद को
 

तन्हा देखते हैंछोड़ के गये हो
जब से तुम ये घर
कभी सूना ऑगन
कभी सूनी दालान दालान देखते हैं

कभी अरगनी पे उदास चुनरी
तो कभी खाली आईना देखते हैं

रसोंई मे पडे चुपचाप
बर्तनो को देख्ता हैं
तो कभी बिस्तर पे बिन
सलवटों की चादर देखते हैं

जरा सी आहट हो तो
लगे कि तुम आयी हो
फिर छत पे जा के
सूनी छत से
सड़क पे दूर तक, हम
यहां से वहां तक देखते हैं

जब से छोड के गये हो तुम
हम तुम्हे न जाने कहां कहां
देखते हैं

कभी सूना घर तो कभी सूना
ऑगन देखते है

ख्वाब मे भी आजकल
खुद को तनहा देखते हैं

मुकेश इलाहाबादी ....

No comments:

Post a Comment