Pages

Thursday 26 February 2015

दीवार सिर्फ दीवार होती है

चुपके से
बात सुनना अषोभन होता है
इसलिये कुछ लोग अपने कान उतारकर
दीवार से चिपका देते हैं
वर्ना,
दीवार के कान कहां होते हैं ?
दीवार के कान होता तो,
मुॅह भी होता
वर्ना वह बात सुनकर युंही खड़ी न रहती
निर्विकार
निषब्द
दीवार सिर्फ दीवार होती है
बाहर सह कर धूप पानी और बौछार
रखती है खुद को अंदर से चिकनी और चमकदार
ताकि हम रह सके शुकून और आराम से
दीवार कभी इंसान नही बनती
और न ही कभी उसने ख्वाहिश जाहिर की
जब कि इन्सान बन जाता है दीवार और
लगा लेता है कान
जो कि अषोभन होता है
दीवार सिर्फ दीवार होती है
दीवारों के कान नहीं होते
मुकेश इलाहाबादी -----------------

No comments:

Post a Comment