Pages

Thursday, 21 September 2017

सच है मैं 'सच ' के साथ नहीं हूँ

यह
सच है मैं 'सच ' के साथ नहीं हूँ
पर इसका ये अर्थ कतई नहीं
कि मै झूठ के साथ खड़ा हूँ
हाँ ! ये ज़रूर है
'मै ' सही वक़्त के इंतज़ार में हूँ
'सच' के साथ खड़ा होने के लिए

लिहाज़ा ! मेरी उदासीनता को
कायरता कतई न समझा जाये

मुकेश इलाहाबादी -------------

No comments:

Post a Comment