Pages

Monday, 2 October 2017

तेरी अदाओं की सोंधी मिट्टी

तेरी
अदाओं की सोंधी मिट्टी
को  चाहत के आब से गूंथ के
वक़्त के चाक पे रख दिया है
देखना एक दिन ईश्क़ का
चराग़ ज़रूर मुकम्मल होगा
जिसकी रोशनी से रौशन होंगे
हमारे, दिन और रात

मुकेश इलाहाबादी ------------------

No comments:

Post a Comment