Pages

Monday, 7 May 2018

कानो में हौले हौले गुनगुना गया कोई


कानो में हौले हौले गुनगुना गया कोई
दिल उदास था बहुत बहला गया कोई

मै तो अपनी धुन में चला जा रहा था
कनखियों  से देख मुस्कुरा गया कोई

कुछ होशियारी कुछ सलीका तो सीखूँ
तमाम दुनियादारी समझा गया कोई

करवटें  बदलते बीता करती थी, रातें
आँखों को मीठे ख़ाब दिखा गया कोई

मुकेश ये दिल मेरा वीराने का मंदिर
कल सांझ प्रेम पुष्प चढ़ा गया कोई

मुकेश इलाहाबादी --------------------

No comments:

Post a Comment