कई बार
जी चाहता है
तुम्हारे साथ बैठूँ ,
बात करूँ देर तक
अपनी - तुम्हारी,
दुनिया जहान की
फिर, याद आती हैं,
बहुत सारी बातें
और फिर,
मुल्तवी कर देता हूँ
तुम्हारे साथ बैठ के
बतियाने का इरादा
मुकेश इलाहाबादी -------
जी चाहता है
तुम्हारे साथ बैठूँ ,
बात करूँ देर तक
अपनी - तुम्हारी,
दुनिया जहान की
फिर, याद आती हैं,
बहुत सारी बातें
और फिर,
मुल्तवी कर देता हूँ
तुम्हारे साथ बैठ के
बतियाने का इरादा
मुकेश इलाहाबादी -------
No comments:
Post a Comment