Pages

Tuesday 5 June 2018

हम कंहा इतनी आसानी से मरने वाले थे सनम

हम कंहा इतनी आसानी से मरने वाले थे सनम
वो तो तेरी मासूम अदाएँ थी जो मर गए सनम

अपना जिस्म अपने पँख जला डाले हैं धूप में
तब कंही तेरे लिए चाँद सितारे ला पाए सनम 

अमूमन हम अपना दर्द अपना ग़म बताते नहीं
तुम अपने से लगे इसलिए तुमसे रो लिए सनम

न जाने कौन सा जादू था जो समंदर छोड़ के
तेरी झील सी आँखों में हम तैरने लगे सनम


मुकेश इलाहाबादी -----------------------------

No comments:

Post a Comment