Pages

Sunday, 17 March 2019

तुमसे मतलब

हम 
पिछवाड़े से 
प्रजातंत्र की जगह 
पूंजीतंत्र लायेंगे 
तुमसे मतलब 

हम स्वाभिमान की 
सूखी प्याज रोटी की जगह 
गुलामी की दूध रोटी खायेंगे 
और कुत्ते सा पूँछ हिलाएंगे 
तुमसे मतलब  

हम हवा - पानी 
देवी देउता,
आस विस्वास सब बेच देंगे  
तुमसे मतलब 

चोरों को चौकीदार कहें 
तुमसे मतलब ?

हम छद्म राष्टवाद को देशभक्ति कहें 
तुमसे मतलब 


मुकेश इलाहाबादी ----------


No comments:

Post a Comment