Pages

Saturday, 21 March 2020

कविता दिवस पे एक प्रार्थना - पञ्च महाभूतों से -

कविता दिवस पे एक प्रार्थना - पञ्च महाभूतों से
-------------------------------------------
अग्नि,
थोड़ी सी ऊष्मा दे दे
कि, हमारे शब्दों में
भावों में बहुत ठंडा पन है
मुझे एक कविता लिखनी है
जल देवता
थोड़ी से स्निग्धता दे दें
हमारे शब्दों को
ताकि हमारे अंदर की रूक्षता
हमारे भावों में और कविता में तो न आये
हे वायु देवता
हमारे शुभ भावों को
आप दूर दूर तक ले जाएँ
और दूर दूर से शुभ भावों को हम तक ले आएं
ताकि हम शुभ सोचे और शुभ ही करें
हे भू तत्व की देवी
पृथ्वी,हमारे शब्दों के में
थोड़ा गुरुता प्रदान करें
हे आकाश देवता
आप तो स्वयं शब्दों के
अक्षरों के अधिष्ठाता हैं
आप हमारे शब्दों में स्वयं सत्य स्वरुप हो के
प्रतिष्ठित हो जाएँ
हे पञ्च देव - आप सभी हमारी वाणी में
प्रष्ठित हो के एक सुंदर काव्य का सृजन करें
जो मानव ही नहीं सभी जी जंतु
जड़ जंगम के कल्याण के लिए हो
और हम सब शीघ्र कोरोना विषाणु की महामारी से उबरें
ॐ शांति - ॐ शांति - ॐ शांति
मुकेश इलाहाबादी --------------------

No comments:

Post a Comment