Pages

Friday, 15 May 2020

जिधर भी नज़र डालो उधर ही कोरोना है

जिधर भी नज़र डालो उधर ही कोरोना है
हर तरफ कोरोना है कोरोना है कोरोना है

हफ़्तों हो गए हैं सभी का बस यही रोना है
घर में बंद रहना खाना बतियाना सोना है

सभी मानवीय व्यवस्थाएं हो गईं ध्वस्त
कहीं चुप्पी कहीं सिसकी कहीं पे रोना है

इंसानियत बदहवास है सरकारें बेबस हैं
हर कोइ कह रहा है कोरोना है कोरोना है

छोटा हो बड़ा हो या फिर राजा हो रंक हो
हर दिल में दहशत है कोरोना है कोरोना है

एहतियात से रहो दूरियां बना के रहो कि
ये जो हमारा दुश्मन कोरोना है कोरोना है

मुकेश इलाहाबादी ----------------

No comments:

Post a Comment