Pages

Thursday, 16 July 2020

चेहरे पे खामोशी का परदा लगाए रखता है

चेहरे पे खामोशी का परदा लगाए रखता है 
वो दिल का अपने हर राज़ छुपाये रखता है 

इक तो चंचल चितवन दूजे मासूम आँखे 
ऊपर से ज़ुल्फ़ माथे पे छितराये रखता है 

खुश हो तो सारे जहान की बात करता है 
रूठ जाए तो महीनो मुँह फुलाए रखता है 

मुँह फट इतनी कि चले जाने को कह दे 
अक्सरहां पलक पांवड़े बिछाये रखता है 

डहलिया चंपा चमेली गुलाब रात रानी 
बातों से महफ़िल को महकाये रखता है 

मुकेश इलाहाबादी ----------------------

1 comment: