Pages

Monday, 5 October 2020

आज भी घर अपना सजाये हुए हैं

 आज भी घर अपना सजाये हुए हैं

तेरी तस्वीर दिल से लगाये हुए हैं
शब भर महके है मेरा घर आँगन
यादों की रातरानी खिलाये हुए हैं
हिचकियाँ नही आती ये और बात
ऐसा भी नहीं तुझको भुलाये हुए हैं
तेरे नाम की तहरीर पढ़ न ले कोई
मुहब्बत तेरी सबसे छुपाये हुए हैं
तूने आज शायद हाँ कह दिया है
मुक्कू इसी बात पे इतराये हुए हैं
मुकेश इलाहाबादी ----------------
Ranjana Shukla, Preety Sriwastawa and 47 others
26 Comments
Like
Comment
Share

No comments:

Post a Comment