इधर
तू पानी में पाँव पखारती है
उधर
मेरी आँखों में मछलियाँ तैरती है
उधर तू
अपने दरीचे खोलती है
इधर मेरे घर
चाँदनी उतरती है
हवाऐं
जो तेरे दर से आती हैं
उन्ही से तो
मेरी साँसे महकती है
ये और बात
तुझसे ही मेरी धड़कन है
पर तू है की
मुझको भूली रखती है
मुकेश इलाहाबादी --------
No comments:
Post a Comment