Pages

Saturday 21 November 2020

झूठे और हंसी ख्वाबों में खो गया है

 झूठे और हंसी ख्वाबों में खो गया है 

यहाँ तो शहर का शहर ही सो गया है 


शेर चीता भालू सियार तो जानवर थे 

इंसान तो इनसे भी बदतर हो गया है 


ईश्क़ की फसल लहलहाती थी जहाँ 

इस साल वहाँ कोई कांटे बो गया है 


ज़िंदगी में लोग आते हैं चले जाते हैं 

मेरा दिल भी इक रास्ता हो गया है 


इक बार चले आओ जी बहल जाए 

वैसे भी मिले हुए ज़माना हो गया है 


मुकेश इलाहाबादी ------------------



2 comments:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल रविवार (22-11-2020) को  "अन्नदाता हूँ मेहनत की  रोटी खाता हूँ"   (चर्चा अंक-3893)   पर भी होगी। 
    -- 
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है। 
    --   
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।  
    --
    सादर...! 
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' 
    --

    ReplyDelete