Pages

Tuesday, 24 November 2020

चाहत तो है मै भी ज़माने की तरह हो जाऊँ

चाहत तो है मै भी ज़माने की तरह हो जाऊँ 

थोड़ा सा खुदगर्ज़ थोड़ा सा मगरूर हो जाऊँ 


उम्र भर फलक पे आवारा बादलों सा फिरा 

बरसूँ और बरस कर मै भी समंदर हो जाऊँ 


फुर्सत किसी है जो मेरे दिल की दास्ताँ पढ़े 

लोग खूब पढ़ेंगे गर सनसनी खबर हो जाऊँ 


जो भी आता हो इक नया ज़ख्म दे जाता है 

ज़माना डरेगा मुझसे भी जो खंज़र हो जाऊँ 


इश्क़ के नदी में अब कौन उतरता है मुक्कू 

सोचता हूँ मै दरिया से अब पत्थर हो जाऊँ 


मुकेश इलाहाबादी -----------------------


1 comment:

  1. बहुत सुंदर दिल को छूती अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete