Pages

Wednesday, 25 November 2020

तुझसे जो रिश्ता है उसको क्या नाम दूँ

 तुझसे जो रिश्ता है उसको क्या नाम दूँ

सोचता हूं इस फ़साने को क्या अंजाम दूँ


बदन को हिस्सा -हिस्सा थकन से चूर है 

कहीं छाँह मिले तो जिस्म को आराम दूँ


जिंदगी इक पल को फुर्सत नहीं देती कि 

तुम्हे भी कोइ सुहानी दोपहर या शाम दूँ 


किसी रोज तुम हवाओं संग खुशबू भेजो 

और मै ये सोचूँ अब तुम्हे क्या पैगाम दूँ 



मुकेश इलाहाबादी --------------------

1 comment: